पर्यावरण

तपती गर्मी के बीच राहत की खबर: 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट, तेज हवाओं से बदलेगा मौसम

IMD issues rain and hailstorm alerts across 20 states amid intense heatwave; forecast warns of strong winds, heavy showers, and changing weather patterns.

ला नीना के कमजोर प्रभाव से पड़ेगी भीषण गर्मी

दुनिया भर में मौसम के उतार-चढ़ाव को लेकर जल्दी से बदल रही है, जिससे मानव समुदाय को नये संघर्षों का सामना करना हो रहा है।

पश्चिम विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी का क्रम जारी, आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

पश्चिम विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी का क्रम जारी है। जम्मू कश्मीर के राजौरी में भारी बर्फबारी के बाद सड़क परिवहन ठप हो गया। बीआरओ के कर्मी युद्ध स्तर पर सड़कों से बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं ताकि यातायात जल्द सुचारू हो पाए।