“शिक्षा में सबसे महत्वपूर्ण सुधार की बात की जाये तो वो मौजूदा परीक्षा पद्धति में सुधार होगा। एजुकेशन सिस्टम में जब तक मौजूदा परीक्षा प्रणाली को नहीं बदला जायेगा तबतक पूरा का पूरा एजुकेशन सिस्टम साल के अंत में होने वाली 3 घंटे की परीक्षा का गुलाम बना रहेगा।
इलाहाबाद विवि में फीस वृद्धि पर छात्रों की नाराजगी जारी है। छात्र लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों ने आज छात्रसंघ भवन गेट पर लगे ताले को तोड़ दिया और सुरक्षा गार्डों के साथ धक्का-मुक्की भी की।
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक रुड़की में विज्ञान प्रयोगशालाओं के आधुनिकीकरण के ऊपर विज्ञान के शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन केंद्रीय विद्यालय संगठन, देहरादून संभाग के अंतर्गत क्लस्टर स्तर पर किया गया, जिसमें 6 केंद्रीय विद्यालयों के 25 शिक्षकों ने भाग लिया।