रुड़की (दैनिक हाक): सीएसआईआर केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की में आज सीएसआईआर के जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत तथा नीति आयोग, भारत सरकार के अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत कैंट बोर्ड स्कूल की दसवीं कक्षा के 50 छात्र तथा शिवालिक गंगे स्कूल के 30 छात्र सीबीआरआई में आयेे।
कार्यक्रम सीबीआरआई में विश्व युवा कौशल दिवस के तहत आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक प्रवृत्ति को विकसित करना है ताकि वे विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। संस्थान के रविंद्र नाथ टैगोर सभागार में छात्रें को रोचक ढंग से संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सुवीर सिंह ने बच्चों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए व्याख्यान दिया तथा आग लगने पर बचाव के तरीके और सावधानियों के बारे में बच्चों को रोचक ढंग से बताया। इनके अलावा संस्थान के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ- एलपी सिंह ने भी छात्रें को कंक्रीट, सीमेंट, बजरी तथा नैनो प्रौद्योगिकी पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। संस्थान के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डा- अतुल कुमार अग्रवाल ने छात्रें को रोचक कहानियों के द्वारा रोचक तरीकी से सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए अपने विचार रखें। वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डा- प्रदीप चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा बच्चों को श्रीनिवास रामानुजम के जीवन से प्रेरणा लेने का आ“वान किया। संस्थान सीएसआईआर के जिज्ञासा कार्यक्रम के उद्देश्यों अर्थात आज के युवा, कल के अन्वेषक, नवोन्मेष से भारत का निर्माण, मंथन और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समस्याओं का हल निकालना, तर्क-वितर्क और संवाद, समस्याओं को पहचानना, शिक्षा में गुणवत्ता, क्या, क्यों और कैसे करें सवाल, उबाऊ पढ़ाई से रोचक ज्ञान की जानकारी आदि के प्रचार-प्रसार के लिए छात्रें के लिए कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। आज का कार्यक्रम भी इसी शृंऽला में आयोजित किया गया था। छात्रों को संस्थान की विभिन्न प्रयोगशालाओं अग्नि अनुसंधान प्रयोगशाला, संरचना
इंजीनियरी प्रयोगशाला, भवन निर्माण सामग्री प्रयोगशाला तथा ग्रामीण प्रौद्योगिकी पार्क आदि का दौरा भी कराया। इस दौरान वैज्ञानिकों ने छात्रें को विभिन्न वैज्ञानिक उपकरणों एवं प्रयोगों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रें को विज्ञान प्रगति व साइंस रिपोर्टर की प्रतियां बांटी गयी। इस अवसर पर संस्थान की ओर से डा- चन्दन स्वरूप मीणा, डा. हेमलता, डा. अरविन्द कुमार, हरीश कुमार, मेहर सिंह, सूबा सिंह, समीर आदि तथा स्कूलों से अध्यापक अरुण कुमार, दीपक कुमार, करिश्मा कपिल, मीनाक्षी सैनी और विकास उपस्थित रहे।