मुंबई: बालीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की लेटेस्ट फिल्म धूम धाम हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। प्रतीक गांधी के साथ उनकी ये फिल्म लोगों को कॉमेडी का अच्छा डोज दे रही है। फिल्म के रिव्यू मिलेजुले है मगर सोशल मीडिया पर जनता धूम धाम में यामी की कॉमेडी से खूब सरप्राइज नजर आ रही है। हालांकि, यामी के लिए जनता को सरप्राइज करना कोई नई बात नहीं है। बल्कि कहा तो ये भी जा सकता है कि अगर सरप्राइज करना एक आर्ट है तो यामी ने अपना करियर इसी आर्ट के भरोसे बनाया है। बेवजह के विवादों और पी आर कैम्पेन के ओवरडोज से दूर यामी चुपचाप अपना काम करती रही हैं और जनता को इम्प्रेस करती रहती हैं। लेकिन शायद उन्हें अब स्क्रीन पर थोड़ा और ज्यादा नजर आना चाहिए और इसकी कई वजहें हैं। अक्टूबर 2012 में आलिया ने करण जौहर जैसे बड़े फिल्ममेकर और चर्चित फिल्म से डेब्यू किया था जिसकी वजह से उन्हें शुरुआत से ही इंडस्ट्री और मीडिया में खूब लाइमलाइट मिली। लेकिन उनके आने से कुछ ही महीने पहले, अप्रैल में एक फिल्म ने जनता को बहुत सरप्राइज किया था, इसका नाम था विक्की डोनर। स्पर्म डोनेशन जैसे मुद्दे पर बनी इस फिल्म ने एक सेंसिटिव टॉपिक को कॉमेडी के साथ जितना बेहतरीन डील किया, उसे देखकर लोग हैरान थे। विक्की डोनर की कहानी में अगर लीड जोड़ी को देखें तो जहां आयुष्मान खुराना का किरदार कॉमेडी का सोर्स था, वहीं फिल्म की इमोशनल गहराई यामी गौतम के किरदार से आई थी। यामी ने एक स्पर्म डोनर की पत्नी का किरदार निभाया था जो मां नहीं बन सकती। ये प्लॉट ट्विस्ट कहानी के मैसेज को खोलकर जनता के सामने रखने वाला सबसे बड़ा कैटेलिस्ट था। चांद के पार चलो और ये प्यार ना होगा कम जैसे टीवी शोज से जनता की नजर में आ चुकीं यामी ने विक्की डोनर से पहली बार में ही जनता को सरप्राइज किया। पहले ही किरदार में उन्होंने दिखाया था कि उनके पास सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा ही नहीं है, बल्कि एक्टिंग टैलेंट भी भरपूर है। विक्की डोनर के लिए यामी को कई पॉपुलर बॉलीवुड अवॉर्ड शोज में बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिले और इसी केटेगरी में नॉमिनेशन भी। बता दें कि एक दशक या उससे थोड़ा पहले डेब्यू करने वाली जो एक्ट्रेसेज लोगों को झट से याद आती हैं उनमें आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, परिणीति चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा वगैरह शामिल हैं। मगर शायद ही किसी को अचानक याद आता हो कि यामी गौतम ने भी इंडस्ट्री में 2010-12 के उसी फेज में बॉलीवुड डेब्यू किया था जब आलिया, श्रद्धा या सोनाक्षी इंडस्ट्री में आई



Related news