नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पूर्व सीएम आतिशी के बीच जमकर बहस हुई। इस दौरान रेखा गुप्ता ने आतिशी की सुरक्षा को लेकर स्वाति मालीवाल का जिक्र किया और कहा, आपके साथ भी स्वाति मालीवाल जैसा कुछ न हो जाए...। इस बयान के बाद सदन में हलचल तेज हो गई। सीएम रेखा गुप्ता की इस टिप्पणी पर आतिशी ने कहा, मैं अपनी सुरक्षा खुद कर सकती हूं। मुख्यमंत्री को मेरी नहीं, बल्कि दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा की चिंता करनी चाहिए। स्वाति मालीवाल प्रकरण का जिक्र क्यों? स्वाति मालीवाल का नाम आने से यह बहस और ज्यादा गर्मा गई। गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल को लेकर हाल ही में कई विवाद सामने आए थे, जिसके कारण वह सुर्खियों में थीं। रेखा गुप्ता के इस बयान को राजनीतिक हमला माना जा रहा है। विधानसभा में गरमाया माहौल इस बयानबाजी के बाद दिल्ली विधानसभा में माहौल गरमा गया और दोनों पक्षों के नेताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली। आतिशी ने सरकार पर महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए, जबकि रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर महिला नेताओं के साथ होने वाले व्यवहार पर सवाल उठाए।