बस्ती: ट्रेन से अवैध सोने की तस्करी करने का मामला सामने आया है। तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए ट्रेन से तस्करी करना ज्यादा अच्छा समझा ताकि भीड़ के चलते उस पर किसी की नजर न पड़े और वह आसानी से अपने काम को अंजाम दे सके लेकिन मुखबिरी की सूचना पर जीआरपी ने लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन की तलाशी ली तो वहां मौजूद एक शख्स पर पुलिस को शक हुआ और जांच में उसके पास से एक करोड़ 25 लाख का सोना बरामद हुआ। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तस्कर सोने लेने जाने का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका जिसके बाद पता चला कि तस्कर गोरखपुर में सोने की तस्करी करने जा रहा था, जिसे लखनऊ के एक शख्स ने सोने को गोरखपुर पहुंचाने लिए दिया था लेकिन बस्ती रेलवे स्टेशन पर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई में सोने की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। जीआरपी पुलिस को सोमवार को सूचना मिली जिसके बाद ट्रेन नंबर 20103 एलटीटी एक्सप्रेस में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन में पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदनीपुर जिले के रहने वाले लालू महीश (30) को शक के आधार पर गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से सात अलग-अलग पैकेट में 1573.63 ग्राम सोने के आभूषण मिले। पूछताछ में आरोपी लालू ने बताया कि यह सोना लखनऊ के जुयेब ने दिया था। जुयेब ने लालू को यह माल गोरखपुर पहुंचाने को कहा था। वहां फोन करके बताएगा कि किसे देना है। पुलिस ने बरामद सोने की जांच के लिए आयकर विभाग और राज्य कर विभाग की सचल दल को रिपोर्ट भेजी है।