मुंबई: बालीवुड की एक्शन से भरपूर फिल्म बागी 3 को रिलीज हुए पांच साल पूरे हो गए हैं। एक्टर टाइगर श्रॉफ ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर फिल्म की यादें ताजा की। साथ ही फिल्म के प्रति अपने समर्पण और मेहनत को दर्शाने वाली एक इमोशनल पोस्ट साझा की। उन्होंने शूटिंग के दौरान आई चुनौतियों और बलिदानों को याद करते हुए लिखा, यह फ्रैंचाइज़ी... खून, पसीना, आत्मा और कभी-कभी आंसू, बागी 3, पांच साल। टाइगर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी साझा कीं। पहली तस्वीर में वह अपने शानदार एब्स और फिजीक फ्लॉन्ट करते हुए जबरदस्त एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में श्रद्धा कपूर उनके साथ दिख रही हैं, जबकि कुछ अन्य तस्वीरों में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस को कैद किया गया है। आखिरी फोटो में टाइगर, श्रद्धा, रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे समेत फिल्म की पूरी कास्ट के साथ नजर आ रहे हैं। बागी 3, जिसे अहमद खान ने निर्देशित किया था और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था, तमिल फिल्म वेट्टई का आंशिक रीमेक थी। यह फिल्म बागी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी कड़ी थी, जिसमें टाइगर ने रॉनी का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी रॉनी के बड़े भाई विक्रम (रितेश देशमुख) के अपहरण के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे बचाने के लिए वह सीरिया तक पहुंच जाता है। फिल्म 6 मार्च 2020 को रिलीज़ हुई थी और इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। मालूम हो कि टाइगर श्रॉफ बागी 4 की रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया, जिसमें उनका इंटेंस लुक दिख रहा है। पोस्टर में उनके माथे से खून टपक रहा है और उनके मुंह में एक सिगरेट है, जो उनके किरदार के नए अवतार को दर्शा रहा है। टाइगर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, रॉनी का यह नया अवतार देखने लायक होगा। उम्मीद है कि दर्शक मुझे वैसे ही अपनाएंगे, जैसे उन्होंने आठ साल पहले किया था।