जिले में ठंड से कोई बाहर रहकर परेशान न रहे उसके लिए जिला प्रशासन ने कर रखी है पूरी व्यवस्था

रुद्रप्रयाग (दैनिक हाक): रुद्रप्रयाग में स्थित धार्मिक, पर्यटक स्थल भारी बारिश और बर्फबारी से ऐसे चमक गए हैं जैसे इन दिव्य स्थलों को ढकने के लिए किसी ने चांदी की चमचमाती परत यंहा बिछा दी हो। इससे जिले में आने वाले पर्यटक स्थलों का दीदार करने वाले और इन खूबसूरत पर्यटक स्थलों को अपने जीवन के यादगार पलों में संजोने को बेताब पर्यटको में प्रकृति के इस नए भेष से खुशनुमा माहौल बना हुआ है। जन्हा पर्यटकों में बर्फबारी से खुशी है वन्ही ठंड अधिक बड़ जाने से जिला प्रशासन ने अलाव व अन्य संसाधनों की पूरी व्यवस्था कर रखी है। बता दें की लम्बे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे लोगों को जनवरी के मध्य माह में तब राहत की सांस लेने को मिली जब चारों ओर बर्फबारी का नजारा देखने को मिला। यहां बारिश के चलते मौसम पूरी तरह बदल गया है। बर्फबारी वाले स्थानों पर जमकर बर्फबारी हुई। बीती रात से पहाड़ों में अनेक स्थानों पर मौसम बदल गया और बारिश शुरू हो गई। वहीं जिले के धार्मिक ब पर्यटक स्थलों में श्री केदारनाथ धाम, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला, कार्तिक स्वामी, चिरबटिया, चोपता आदि स्थानों में जमकर बर्फबारी हुई है। श्री केदारनाथ में करीब 5 फीट बर्फ गिर गई है। जबकि कार्तिक स्वामी में 3 फीट बर्फ गिरी है।

ऐसे ही चोपता दुगलविट्टा में भी 2 फीट से अधिक बर्फ गिरी है। केदारनाथ में बर्फबारी के कारण अब निर्माण कार्य पूरी तरह बंद हो गए हैं। यहां रह रहे मजदूर भी वापस लौट गए हैं। बर्फबारी से कास्तकारों के चेहरे मुस्करा गए हैं। वहीं बर्फबारी के बाद पहाड़ों में स्थित खूबसूरत पर्यटक स्थलों की ओर पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। हिमालय में विराजमान ग्यारवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में विगत दिनों से लगातार बर्फबारी जारी है, केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के बीच आईटीबीपी और पुलिस के जवान तैनात हैं जबकि कुछ साधु संत भी धाम में रहकर भगवान शंकर की तपस्या में लीन है। सुरक्षाकर्मियों के लिए प्रशासन की ओर से अलाव से लेकर राशन की पूरी व्यवस्था की गई है। जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से पहले से ही धाम में जवानों के साथ ही साधु-संतों के लिए राशन मुहैया करा दिया गया है, जिससे उन्हें किसी भी समस्या से जूझना न पड़े। वहीं मिनी स्विट्जरलैंड चोपता में भी जमकर बर्फबारी होने से बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक यहां पहुंचने शुरू हो गए हैं यहां एक फीट से अधिक तक बर्फ गिरी हुई है, चोपता बुग्याल जहां हमेशा हरे भरे नजर आते थे, वह अब चांदी की चमचमाती सफेद परत की तरह दिखाई दे रही है। फिलहाल चोपता से आगे चोपता-बदरीनाथ हाईवे पर बर्फबारी के चलते आवाजाही प्रभावित हो गई है।वहीं जिले के सीमांत पर स्थित भगवान कार्तिक स्वामी का प्रसिद्ध मंदिर समुद्र तल से लगभग 3048 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। जन्हा भारी बर्फबारी होने से उक्त स्थल पर खूबसूरती से चार चांद जैसा लग रहा है। जनपद में स्थित शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में भी जमकर बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही पर्यटक स्थल बधानीताल में भी बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए सैलानी पहुंचने लगे हैं।

 जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है कि बर्फवारी और मौसम पर प्रशासन पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। रैन बसेरे और गर्म कंबल की व्यवस्था की गई है। कोई भी व्यक्ति बाहर न रहे, इसके लिए पूरी व्यवस्था प्रशासन द्वारा पूर्व से ही कर दी गई है।






Related news