भोपाल: राजधानी की सड़को पर स्टंट कर हादसो की आंशका को जन्म देने वाले बाइकर्स के साथ ही राजधानी पुलिस ने स्टंट करने वाले रेसिंग कार चालको के खिलाफ भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में टीटी पुलिस ने अटल पथ पर फर्राटा भर रही रेसिंग कार को जब्त उसके चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है। टीटी नगर पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने जवाहर चौक से प्लेटिनम प्लाजा की ओर तेज रफ्तार में आ रही एक पीली रंग की कार रेसिंग कार को रोका। कार में एक महिला भी सवार थी, महिला ने पुलिस कार्रवाई पर आपत्ति जताई। जांच में सामने आयसा की कार का चालक मोहसिन खान (27) वाहन चलाने के लिए अधिकृत लाइसेंस धारक नहीं था। वहीं यह भी सामने आया कि कार में मोडिफाइड साइलेंसर लगा था, जिससे तेज आवाज हो रही थी। इसके अलावा, कार की खिड़कियों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी और नंबर प्लेट भी नियमों के अनुसार नहीं थी। साथ ही, गाड़ी के मूल स्वरूप और रंग में बिना अनुमति के बदलाव किया गया था। टीटी नगर पुलिस ने चालक मोहसिन खान और गाड़ी के पंजीकृत मालिक अनस खान के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की और कार को जब्त कर लिया। मामले से संबंधित दस्तावेज कोर्ट में पेश किये जायेगें।



Related news