पणजी: भाजपा नेत्री और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की संदिग्ध हत्या मामले की जांच सीबीआई को सुपुर्द किए जाने की कवायद जारी हैं। इसी बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि सीबीआई जांच को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का मेरे पास फोन आया था और हमने बात की है। दरअसल, मृतक सोनाली फोगाट के परिजनों ने शनिवार को मनोहरलाल खट्टर से मुलाकात की थी और सीबीआई जांच की मांग की थी। जिसके बाद मनोहरलाल खट्टर ने इस संबंध में गोवा मुख्यमंत्री से बात की।

मीडिया से बातचीत में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि केस को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मुझसे बात की है। उन्होंने इस मामले की गहन जांच का अनुरोध किया। औपचारिकताओं के बाद जरूरत पड़ी तो यह मामला सीबीआई को देंगे। हम गहन जांच कर रहे हैं। जो भी इसमें शामिल पाया जाएगा उसको सज़ा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज सभी औपचारिकताओं के बाद यदि आवश्यक हुआ तो यह मामला सीबीआई को दे देंगे। इस मामले की गहन जांच हो रही है। ड्रग पैडलर से लेकर होटल मालिक तक सभी की गिरफ्तारी की जा रही है। जो भी इस मामले में शामिल पाया गया, उन्हें सजा दिलाई जाएगी। सीबीआई को मामला सौंपना चाहिए तो सीबीआई को सौंपा जाएगा।

ड्रग्स से जुड़े सवाल पर प्रमोद सावंत ने कहा कि घटना के पहले दिन से गृह मंत्रालय के सभी अधिकारी डीजीपी से लेकर कांस्टेबल तक मामले की जांच में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि गोवा पर्यटक राज्य है और यहां पर हर कोई गोवा देखने के लिए आता है लेकिन हम सबको एक नजर से नहीं देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम व्यवस्था को और भी ज्यादा सख्त करेंगे। प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं एक बार फिर से दोहरा देता हूं कि हमारी पुलिस ने इस मामले की पूरी तरह से जांच की है लेकिन परिजनों की मांग है कि इस मामले को सीबीआई को देना चाहिए तो हम सीबीआई को जांच सौंप देंगे, हमने इसमें कोई दिक्कत नहीं है। हमारी पुलिस ने मामले की जांच की है और मैं उनका अभिनंदन करता हूं।



Related news