खैरागढ: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में साइबर ठगी में संलिप्त 10 म्यूल अकाउंट धारकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि ये आरोपी अपने बैंक खातों के माध्यम से साइबर ठगी और अन्य आपराधिक स्रोतों से प्राप्त धनराशि का हेरफेर कर रहे थे। अब तक की जांच में कुल ₹2.88 करोड़ से अधिक के संदिग्ध ट्रांजेक्शन का पता चला है। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में खैरागढ़ पुलिस साइबर ठगी पर सख्त निगरानी रख रही थी। जांच के दौरान 19 संदिग्ध बैंक खातों की गहन जांच की गई, जिसमें यह पाया गया कि इन खातों में देशभर के अलग-अलग हिस्सों से ठगी की रकम जमा की गई थी। आरोपियों ने अपने बैंक खाते किराए पर देकर या कमीशन लेकर साइबर ठगी की रकम को आगे ट्रांसफर किया। कई खातों में बार-बार ठगी की रकम जमा होने के प्रमाण मिले, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि ये लोग संगठित साइबर अपराधियों के संपर्क में थे। गिरफ्तार किए गए 10 खाताधारकों पर बीएनएस 2023 की धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61(2)(क) और आईटी एक्ट 66-डी के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इसके अलावा, शेष 9 संदिग्ध खाताधारकों की तलाश जारी है।