रुड़की (दैनिक हाक): सिविल लाइंस बाजार में जलभराव की समस्या को लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। व्यापारियों का आरोप है कि समस्या को लेकर वह अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक के चक्कर काटते हैं। लेकिन समस्या समाधान नहीं हुआ 2 दिन पूर्व हुई बारिश में उनकी दुकानों के अंदर काफी मात्र में पानी घुस गया जिसके कारण लाखों रुपए का नुकसान व्यापारियों सहना पड़ा है।

 रुड़की का सिविल लाइंस बाजार का क्षेत्र शहर के सबसे पॉश इलाकों में लिया जाता है, लेकिन यहां के व्यापारी जलभराव की समस्या से ग्रस्त हैं। व्यापारियों ने नगर निगम अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाज करते हुए प्रदर्शन किया। आरोप है कि जब भी बरसात होती है तो उनकी दुकानों के अंदर छह इंच से एक फिट तक पानी घुस जाता है जिसके कारण उनका लाखों का सामान बरबाद हो चुका है। व्यापारियो ने बताया कि 7 अगस्त की अल सुबह हुई बारिश में उनकी दुकानों के अन्दर काफी मात्र में पानी घुस गया जिसके कारण कई दुकानदारों का कई लाख का माल बर्बाद हो गया। उनका कहना है कि वह इस समस्या को लेकर मेयर, विधायक एवं पार्षदों से मिल चुके हैं जिनके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपा है लेकिन आज तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि नगर निगम अक्सर दुकानों के किराए बढ़ाने की बात कहता है लेकिन सुविधाओं के नाम पर पीछे हट जाता है। प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों में कृष्ण गोपाल भटेजा, सरदार मंजीत सिंह, महेंद्र कुमार खंडेलवाल, सरदार हरमीत सिंह दुआ, रविंदर गर्ग, प्रवीण बंसल, अनुभव खंडेलवाल, राजेंद्र सिंह, सचिन सतीजा, हरमीत सिंह, कमल किशोर भटेजा आदि लोग मौजूद रहे।



Related news