रुड़की (दैनिक हाक): मलकपुर चुंगी स्थित ग्रामीण विद्युत वितरण खंड कार्यालय परिसर में विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुत्तफ़ संघर्ष मोर्चा की बैठक के दौरान प्रदर्शन किया गया।

 अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के द्वारा मलकपुर चुंगी स्थित ग्रामीण विद्युत वितरण खंड के परिसर में मोर्चा के पदाधिकारी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इससे पूर्व कर्मचारियों की एक बैठक भी आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मोर्चे के महिपाल व संचालन दीपक शांडिल्य द्वारा की गई। दीपक शांडिल्य द्वारा बैठक के दौरान कहा गया कि उपनल एवं सेल्फ हेल्प ग्रुप के कर्मचारी जो कि 15 से 20 वर्षों से विभाग में नियंत्रण निष्ठा के साथ जोखिम भरे कार्यों को कर रहे हैं, अपने विभागीय कार्यों को पूर्ण रूप से कर रहे हैं, उन्हें न्यायालय द्वारा जल्द से जल्द वरिष्ठता के आधार पर विभाग में निवेश किया जाए व नियमित होने तक समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए साथ ही सरकार की निजी करण की कुंठित मंशा के विरोध में कर्मचारियों से एकजुट होकर मोर्चे द्वारा किए जाने वाले आंदोलन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाने का भी आ“वान किया जिससे कर्मचारियों की मांगों का समाधान शासन प्रबंधन द्वारा जल्द से जल्द किया जा सके। बैठक में बिजली संशोधन बिल पर चर्चा की गई। मोर्चा का कहना है कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 में संशोधन करने के लिए संशोधन बिल 2022 लाया जा रहा है। इससे ऊर्जा क्षेत्र के साथ उपभोक्ताओं और बिजली कर्मचारियों व इंजीनियरों विपरीत प्रभाव पड़ेगा। मोर्चा का कहना है कि केंद्र सरकार संसद के मानसून सत्र में इलेक्ट्रिसिटी बिल पारित करने जा रही है। इससे बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि यदि इसके बावजूद केंद्र सरकार ने बिल पारित किया तो उसी समय बिजली कर्मचारी और इंजीनियर काम बंद कर देंगे। बैठक में अमित त्यागी, रमन सिंह, सुरेंद्र कुमार, बृजभूषण, दीपक शांडिल्य, भरत सिंह रावत, नीरज कपिल, सर्वेश कुमार, मुकेश कुमार, राजीव शर्मा, सलीम अहमद, रामचंद्र, राहुल गोयल, विकास जैन, संजीव जयसवाल, राहुल गिरी, मनोहर सिंह नेगी, सुनील मोगा, विनीत सैनी, राजेश वर्मा, आजाद सिंह, प्रवीण कुमार, संजय शर्मा, महेंद्र कुमार, सचिन चौहान, आलोक, मोहन भट्ट, नानक चंद, फैयाज अहमद, नसीम, राजेंद्र, अतुल गिरी, अजीत सिंह, अमित शर्मा, अजीत सिंह, संदीप शर्मा, अनिल दुबे, दीपक शुक्ला, अफताब, मोहन चंद्र, संजीव चौहान, मुकेश कुमार, पुष्कर सिंह, महेंद्र, नरेश कंकण, संजीव जयसवाल, शोभा यादव, प्रीति चौरसिया, फरहा अंसारी, तान्या, शिवानी, साक्षी, भावना, शिल्पा रावत, राकेश शर्मा, संतोष शर्मा, प्रवीण कुमार, मयंक सिंह, अश्वनी, सुशांत, कुलदीप, बबलू, पंकज वर्मा, प्रवीण, अशोक, रूपेश श्रीवास्तव, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।



Related news