रुड़की (दैनिक हाक): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं में खासा उत्साह रहा। पहली बार मतदान करने वालों से लेकर बुजुर्ग तक बूथ पर पहुंचे और अपने गांव की सरकार को चुनने के लिए अपने अधिकार का प्रयोग किया। दिन आगे बढ़ने के साथ कतार लंबी होती गई।

 पंचायत चुनाव तय समय से काफी देरी से हो रहे हैं। गांवों में अभी व्यवस्था प्रशासकों के हवाले थी। सोमवार को पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। कई केंद्रों पर सुबह ही मतदाता पहुंच गए थे। कुछ जगह तय समय पर मतदाता आए। मतदाताओं में खास उत्साह नजर आया। रुड़की ब्लॉक में निर्वाचन अधिकारी बीएल पैन्यूली, बीडीओ शिवप्रसाद थपलियाल, एडीओ पंचायत बनेश कुमार की देखरेख में मतदान शुरू कराया गया। ब्लॉक के 91 मतदान केंद्रों के 216 बूथों पर मतदान हुआ। दिन चढ़ने के साथ ही वोटरों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। सुबह दस बजे तक 15-46, बारह बजे तक 30-11, दो बजे तक 45-22 फीसदी मतदान हुआ। कई दिनों से बारिश हो रही थी। लेकिन सोमवार को सुबह से धूप खिली रही। मतदाता धूप में कतारों में खड़े रहे। कई मतदान केंद्रों पर धूप से बचने के लिए टेंट की व्यवस्था की गई। दोपहर तक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगी रही। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने भी मतदाताओं के घर-घर जा कर मतदान केंद्र पहुंचने का अनुरोध किया। बुजुर्गों, बीमारों को मतदान स्थल तक लाने ले जाने की व्यवस्था की गई थी। पांच बजे के बाद केवल उन्हीं मतदाताओं को वोट डालने दिया गया जो पांच बजे से पहले लाइन में लग गए थे। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही। मतदाताओं, मतदान अभिकर्ताओं के फोन मतदान केन्द्र के बाहर ही रखवा दिए गए। मतदान केंद्र के अंदर फोन ले जाने की अनुमति नहीं थी।






Related news