नई दिल्ली: कच्चे तेल की कीमतें फिर गिरने लगी हैं और यह 70 डॉलर प्रति बैरल की ओर पहुंच रही हैं। इस बीच इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के भाव जारी कर दिए हैं। मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। भारत में आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में है। यहां, पेट्रोल 82.46 रुपये और डीजल 78.05 रुपये लीटर बिक राह है। जबकि, दिल्ली में पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपये पर स्थिर हैं। कच्चे तेल की कीमतें गिरीं ब्लूमबर्ग के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का मई वायदा 1.63 पर्सेंट टूटकर 71.62 डॉलर प्रति बैरल पर था। जबकि, डब्ल्यूटीआई का अप्रैल वायदा 0.08 पर्सेंट गिरकर 68.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था। सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले टॉप-10 देश दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल ईरान में बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत इंडियन करेंसी में महज 2.47 रुपये है। लीबिया दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाला देश है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2.66 रुपये है। वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से 3 रुपये से थोड़ा अधिक है। इन तीन देशों के बाद सबसे सस्ता तेल अंगोला में है। यहां 28 से 30 रुपये के बीच मिल रहा पेट्रोल अंगोला में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 28.34 रुपये है। पांचवें नंबर पर मिस्र है, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत इंडियन करेंसी के हिसाब से 29.11 रुपये पड़ेगी। दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देशों में छठे नंबर पर अल्जीरिया है। यहां एक लीटर पेट्रोल का रेट 29.49 रुपये है। आठवें नंबर पर कुवैत है, जहां पेट्रोल 29.49 रुपये लीटर है। 9वें स्थान पर तुर्कमेनिस्तान है, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 37.09 रुपये पड़ेगी। 10वें स्थान पर मलेशिया है। यहां पेट्रोल का दाम 40.25 रुपये लीटर है।