नई दिल्ली: ब्रह्मपुरी गली नंबर-12 में मस्जिद निर्माण विरोध में करीब डेढ़ दर्जन हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर चस्पा कर दिए। सोमवार को मामला इतना तूल पकड़ गया कि पुलिस ने बैरिकेड लगाकर गली की नाकेबंदी कर सुरक्षा बल तैनात कर दिए। गली में घुसने के पांच रास्तों पर पहरा बैठा दिया गया। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं भाजपा नेता जय भगवान गोयल कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के समर्थन में विरोध करने पहुंचे तो पुलिस ने उनको घुसने नहीं दिया। वह गली के बाहर की नारेबाजी करने लगे और वहां रह रहे परिवारों से बातचीत की। वहां लोगों ने उनको बताया कि गली नंबर-13 में बनी मस्जिद को नियम विरुद्ध गली नंबर-12 तक विस्तार दिया जा रहा है।



Related news