भुवनेश्वर: भारतीय हॉकी टीम यहां रविवार को कलिंगा स्टेडियम में हुए एफआईएच हॉकी विश्व कप के क्रॉसओवर मैच में हार के साथ ही बाहर हो गयी। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड की टीम ने सडन डेथ शूटआउट में 4-5 से हराया। इसी के साथ ही भारतीय टीम का अपनी ही धरती पर विश्वकप जीतने का सपना टूट गया। भारतीय टीम को इस मैच में तीसरे क्वार्टर में 3-1 की बढ़त मिली थी पर टीम उसे बरकरार नहीं रख पायी। न्यूजीलैंड ने तय समय के अंदर ही दो गोल दागकर स्कोर 3-3 से बराबरी पर ला दिया। भारतीय टीम की ओर से ललित कुमार उपाध्याय ने 17वें मिनट सुखजीत सिंह ने 24वें मिनट और वरुण कुमार ने 40वें मिनट में गोल किये। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से सैम लेन ने 28वें मिनट केन रसेल ने 43वें मिनट और सीन फिंडले ने 49वें मिनट में गोल किये। 

इसके बाद भारतीय टीम ने शूट-आउट में 3-3 से वापसी की और सडन डेथ में दो मौके मिले पर भारतीय टीम के शमशेर सिंह अंतिम शूटआउट प्रयास में गोल करने में असफल रहे जिससे टीम को 4-5 से हार का सामना करना पड़ा। अब न्यूजीलैंड की टीम का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम से होगा। 






Related news