हरिद्वार: नाबालिक का अपहरण करने के आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपहृत नाबालिका को सकुशल बरामद कर लिया। लालजीवाला निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर उसकी 15 वर्षीय पुत्री का अपहरण कर ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रामवीर पुत्र ध्यान सिंह निवासी लालजीवाला वीआईपी घाट रोडीबेलवाला को गिरफ्तार कर नाबालिका को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसआइ्र सतेन्द्र भण्डारी, महिला एसआई निशा सिंह, कांस्टेबल पवन सिंह, संदीप सिंह शामिल रहे।