जालंधर: माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। इस होली के उपलक्ष्य में, रेलवे विभाग ने बढ़ रही भीड़ को कोंट्रोल करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से श्रद्धालु आसानी से श्री माता वैष्णो देवी की दर्शन कर सकेंगे। नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी तक जाने वाली ट्रेन नंबर 04081-82 अपनी पहली यात्रा पर 8 मार्च से 18 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से रात को 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और कटड़ा में सुबह 11 बजकर 40 मिनट पहुंचेगी। दूसरी ओर, ट्रेन नंबर 04604-03 जो श्री माता वैष्णो देवी से वाराणसी के बीच चलेगी, 9 मार्च से 16 मार्च तक यात्रा करेगी। इस ट्रेन की यात्रा सुबह श्री माता वैष्णो देवी से शाम को 6 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगी। वहीं आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को निर्देश दिया है कि केंद्र शासित प्रदेश में वसूले जा रहे भारी टोल शुल्क में कटौती की जाए। अदालत ने 4 महीने के भीतर टोल शुल्क में कमी करने का आदेश दिया है, जिससे यात्रा करने वाले लाखों लोगों को राहत मिलेगी। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार, लखनपुर और बन्न टोल प्लाजा पर वसूले जाने वाले शुल्क को कम किया जाएगा। यह टोल शुल्क तब तक सीमित रहेगा जब तक लखनपुर से उधमपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह चालू नहीं हो जाता। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इन टोल प्लाजा पर अब केवल 26 जनवरी 2024 से पहले लागू दरों का 20 प्रतिशत ही वसूला जाएगा। मुख्य न्यायाधीश ताशी राबस्तान और न्यायमूर्ति एमए चौधरी की खंडपीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश जारी किए। याचिका में मांग की गई थी कि जब तक दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक जम्मू-पठानकोट हाईवे पर टोल शुल्क से छूट दी जाए। अदालत ने अपने 12 पेज के फैसले में कहा ‎कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आम जनता से पैसा कमाने के एकमात्र उद्देश्य से टोल प्लाजा की संख्या में वृद्धि नहीं होनी चाहिए। प्रतिवादी बन्न टोल प्लाजा पर भारी शुल्क वसूल रहे हैं, जिससे निजी ठेकेदार करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। यह उचित नहीं है।



Related news