मुंबई: मुंबई पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड (एएनसी) ने पिछले 11 महीने के दौरान मुंबई के विभिन्न जगहों पर छापा मारकर चार हजार 928 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स जब्त की है। जब्त 4036 किलो नशीले पदार्थ में सबसे ज्यादा एमडी सहित हेरोइन हशीश गांजा कोकीन है। पिछले 11 महीने में मुंबई में दर्ज 708 मामलों में 844 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले 2018 में सबसे ज्यादा 1021 करोड़ रुपए की ड्रग्स एएनसी ने जब्त की थी। अकेले एएनसी ने मुंबई शहर में तस्करों से जब्त किए गए कुल नशीले पदार्थों का 99 प्रतिशत जब्त किया है। जब्त किए गए कुल नशीले पदार्थों में एमडी की हिस्सेदारी 61 फीसदी है। इसके बाद 30 फीसदी गांजा है। इसके अलावा 8 प्रतिशत कोडेन प्रतिबंधित दवा के रूप में शामिल है। मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड ने रिकॉर्ड ऑपरेशन में 2500 करोड़ रुपये का एमडी जब्त किया था. अब इस मामले में सभी आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. मुंबई के गोवंडी के शिवाजीनगर इलाके के एक तस्कर शमशुल्ला खान (38) को 250 ग्राम एमडी के साथ हिरासत में लिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद एंटी नारकोटिक्स विभाग के वर्ली सेल को नशीले पदार्थों की बिक्री के चेन के बारे में जानकारी मिली. रसायन विज्ञान स्नातक प्रेम प्रकाश सिंह सहित कुल सात अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया जो दवा निर्माण और बिक्री गिरोह के मुख्य आरोपी हैं. पुलिस ने उसके पास से 1435 करोड़ रुपए कीमत का 705 किलो एमडी जब्त किया था। प्रेमप्रकाश ने पुलिस छापे में गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर तालुका के पानोली में जीआईडीसी में स्थित एक अन्य कारखाने के नाम का खुलासा किया। प्रेमप्रकाश गिरिराज दीक्षित से एमडी बनवाकर ले रहे थे। इसी के तहत क्राइम ब्रांच की टीम ने 13 अगस्त को फैक्ट्री में छापा मारा। इस ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच ने गिरिराज दीक्षित को हिरासत में लिया था. करोड़ों रुपए का एमडी बनाने की कार्रवाई में 513 किलो एमडी के साथ 812 किलो सफेद पाउडर और 397 किलो ब्राउन स्टोन भी जब्त किया है। जब्त दवाओं की कीमत एक हजार 26 करोड़ रुपए थी।
- नए साल की के मद्देनजर विशेष अभियान
मुंबई पुलिस नए साल के मद्देनजर 15 दिसंबर से ड्रग्स के खिलाफ विशेष अभियान शुरू करेगी. मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर ने इस संबंध में सभी थानों और एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड को आदेश दे दिए हैं। यह अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा।