एसपी देहात ने स्वप्न किशोर ने रुड़की कोतवाली में किया खुलासा

पिरान कलियर/रुड़की (दैनिक हाक): किलकिली साहब बस्ती में दो दिन पूर्व हुई बालक की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्रतार किया है। प्रेम प्रसंग में मनमुटाव पर बदला लेने के लिए प्रेमी ने प्रेमिका के 12 साल के बच्चे की गला घोट कर हत्या की थी। इसके बाद बच्चे के शव को बोरी में डालकर कंबल में लपेटा और गंगनहर में फेंक दिया था। आरोपी महिला के साथ लगभग 9 वर्षों से किराए के मकान में लिव-इन-रिलेशन में रह रहा था। बताया गया है कि आरोपी नशे का आदी है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्रतारी के लिये जुट गई थी।

  सिविल लाइंस रुड़की कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि चालीस वर्षीय महिला और कासिफ (30) उर्फ गोविंदा पुत्र जाकिर निवासी सीलमपुर नाला, नई दिल्ली का प्रेस-प्रसंग चल रहा था। दोनों कलियर में परिवार के साथ किराये के मकान में लिव-इन-रिलेशन में रहते थे। 16 दिसम्बर को दोनों के बीच विवाद हो गया था। विवाद के डर से महिला अपने बच्चों को घर में अकेला छोड़कर दरगाह में सोने चली गयी थी। प्रेमिका के घर से चले जाने के बाद आयान 12 वर्ष की नशे में गला घोट कर हत्या कर दी। इसके बाद कासिफ ने आयान के शव को बोरी में डालकर कंबल में लपेटा और गंगनहर में फेंक दिया था। ताकि प्रेमिका को सबक सिखा सके। कलियर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्रतारी करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के आदेशानुसार थानाध्यक्ष जहांगीर अली के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी गई और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया। आरोपी द्वारा बालक की हत्या करना कबूला गया है।

  वहीं आरोपी के विरुद्ध दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में लगभग 9 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस बालक के शव को बरामद करने के प्रयास कर रही है। पत्रकार वार्ता में सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी भी मौजूद रही। पुलिस टीम में कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली, हेड कांस्टेबल अलियास अली, जमशेद अली, सोनू कुमार, कांस्टेबल राहूल नेगी, चालक संजीव कुमार, एसओजी रुड़की कांस्टेबल आशोक तोमर, महिपाल, अब्दुला शामिल रहे




Related news