आगरा: डौकी में एक दंपति ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह लवकुश (22) और उनकी पत्नी राखी (20) के शव कमरे में फंदे पर लटके पाए गए। दंपति की शादी एक साल से पहले ही हुई थी। आत्महत्या के पीछे घरेलू कलह बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस से परिजनों ने शव पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक गांव नरि कांकर के रहने वाले लवकुश की शादी एक साल पहले राखी से हुई थी। राखी का मायका गांव झोरियान पिनाहट में है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात दोनों खाना खाने के बाद अपने कमरे में चले गए। सुबह नौ बजे परिवार वाले कमरे में पहुंचे तो लवकुश और राखी को दुपट्टे से पंखे से लटका पाया। यह देखकर चीख-पुकार सुनकर गांव के लोगों ने दोनों को फंदे से नीचे उतारा। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही राखी के परिवार वाले भी वहां पहुंच गए। परिवार के करीबी लोगों ने बताया पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। परिजन शवों का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।