बेंगलुरु: कर्नाटक मंत्रिमंडल ने 75 करोड़ रुपये के ‘बियॉन्ड बेंगलुरु क्लस्टर सीड फंड’ को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी, जिसका उद्देश्य बेंगलुरु के अलावा अन्य शहरों में स्टार्टअप को बढ़ावा देना है। विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री एच. के. पाटिल ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि यह कोष मैसूर, हुबली और मंगलुरु जैसे उभरते हुए शहरों के लिए है, जिससे वहां स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘बेंगलुरु में ये सभी स्टार्टअप गतिविधियां काफी होती हैं। बेंगलुरु के बाद मैसूर, हुबली और मंगलुरु पर ध्यान केंद्रित करने के लिए हम 75 करोड़ रुपये की प्रारंभिक धनराशि मुहैया करा रहे हैं, जिससे बेंगलुरु के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी विकास करने में मदद मिलेगी।’’ सरकार ने निविदा के माध्यम से चयनित एक निजी कंपनी के सहयोग से 16 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कलबुर्गी में कर्नाटक जर्मन तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान (केजीटीटीआई) द्वारा सीएनसी मशीनिंग प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की भी मंजूरी दी है। —भाषा