मुंबई: कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच लंबे समय से चली आ रही कानूनी लड़ाई आखिरकर खत्म हो गई है। दोनों ने आपसी सहमति से समझौता किया है। अभिनेत्री और सांसद कंगना ने अख्तर के साथ हंसते हुए फोटो साझा करके लिखा है कि अब जावेद उनकी अगली फिल्म के लिए गाना लिखने वाले है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर जावेद के साथ एक तस्वीर लगाई है। इसमें लिखा है, जावेदजी और मैंने मध्यस्थता से कानूनी मसला (मानहानि का) सुलझा लिया है। मध्यस्थता में जावेदजी काफी दयालु रहे, वे मेरे अगले डायरेक्टोरियल के लिए गाने लिखने के लिए भी राजी हो गए। बात दें कि मामला तब का है जब कंगना और रितिक रोशन की कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हुई थी। साल 2016 में कंगना रितिक पर कई सारे आरोप लगाए थे। जावेद रितिक के परिवार के काफी करीबी हैं। कंगना का आरोप था कि जावेद अख्तर ने उन्हें अपने घर बुलाकर मीटिंग की। साथ ही कड़े शब्दों में समझाया कि कि ये सब बंद कर दें और रितिक से माफी मांग लें। तब कंगना जावेद की बातें सुनकर आ गई थीं लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना ने एक शो में जावेद अख्तर के खिलाफ बयान दिया।



Related news