कोच्चि: केरल में कोच्चि जिले के कक्कनाड स्थित केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग के कर्मचारियों के कमरों से बृहस्पतिवार रात को तीन क्षत-विक्षत शव मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस ने कहा कि संदेह है कि मृतकों में उत्पाद शुल्क विभाग का एक अधिकारी, उसकी बहन और मां है। पुलिस के अनुसार, शव बुरी तरह सड़ चुके थे, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया। उसने बताया कि कमरे बंद थे और अधिकारियों को कई घंटे तक प्रयास करने के बाद परिसर का गहन निरीक्षण करने की अनुमति मिल सकी। पुलिस ने बताया कि वहां रहने वाला अधिकारी कुछ दिन से छुट्टी पर था, लेकिन जब वह काम पर नहीं लौटा तो उसके सहकर्मी उसके घर पहुंचे। उसने बताया कि बदबू आने पर सहकर्मियों ने खुली खिड़की से देखा तो एक शव लटका हुआ दिखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घर में घुसने पर उन्हें दूसरे कमरे में एक और शव लटका मिला। पुलिस ने बताया कि कमरे की तलाशी लेने पर दूसरे कमरे से एक अन्य शव बरामद हुआ, जिसके बारे में संदेह है कि वह अधिकारी की मां का शव है। —भाषा



Related news