जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आंतकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक पूर्व सदस्य को 18 साल की लंबी तलाश के बाद बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मूल रूप से गुज्जर-कोठियां तलवारा का निवासी अनवरी अली चौहान उर्फ जमशीर 2001 मेंहिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था। वह सात साल तक गिरोह से जुड़ा रहा था, लेकिन 2007 में उसने कश्मीर घाटी में आत्मसमर्पण कर दिया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद चौहान भूमिगत हो गया और रियासी पुलिस थाने में दर्ज आतंकवाद से संबंधित कई मामलों में गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अपना स्थान बदलता रहा। प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में गुज्जर कोठियां, चिनोर (जम्मू) और खेरपोरा (अनंतनाग) में उसके ज्ञात ठिकानों पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार करने के कई प्रयास किए गए। उन्होंने बताया कि कड़ी मशक्कत और तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस ने आखिरकार उसे तलवारा के गुज्जर कोठियां के पास वन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। —भाषा