- राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो त्रा के बीच आतंकी हमले
नई दिल्ली: जम्मू के नरवाल इलाके में लगातार दो आतंकी हमले हुए हैं। सेना ने इन धमाकों की पुष्टि की है। जानकारी मिली है कि ये धमाके ट्रांसपोर्ट नगर में हुए हैं। इन धमाकों में कम से कम 6 लोग घायल हुए हैं। सेना ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ये धमाके ऐसे समय में हुए हैं जब राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा जम्मू से गुजर रही है। कुछ दिन पहले सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी को यात्रा के दौरान पैदल न चलने की सलाह दी थी। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से सेना ने बताया कि बम धमाके बहुत ज्यादा पावरफुल थे। जानकारी के अनुसार बम धमाके नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर- 7 में हुए हैं। हालांकि धमाके के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है। वहीं घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि इस वक्त राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू से गुजर रही है। योजना के मुताबिक राहुल गांधी की यह यात्रा 19 जनवरी को लखनपुर पहुंची थी और वहां एक रात रुकने के बाद अगली सुबह कठुआ के हटली मोड़ से रवाना हुई। 21 जनवरी की सुबह यह हीरानगर से दुग्गर हवेली के लिए शुरू हुई और 22 जनवरी को विजयपुर से सतवारी तक जाएगी। हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पैदल न चलने की सलाह दी थी। ऐसे इनपुट मिले थे कि राहुल गांधी की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।