वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वह यूक्रेन की बजाय अब रूस से डील करेंगे। उन्होंने कहा कि वह व्लादिमीर पुतिन पर पूरा भरोसा कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के मुकाबले रूस के साथ डील करना ज्यादा आसान है। यूक्रेन से मिनरल डील करना चाहते थे ट्रंप। वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की मांग थी की उन्हें डील के बदले में सुरक्षा मिलनी चाहिए। इसको लेकर जेलेंस्की के अमेरिका दौरे के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई थी। इसके बाद जेलेंस्की वहां से चले गए थे। ट्रंप ने यूक्रेन को मिलने वाली सैन्य मदद पर भी पूरी तरह रोक लगा दी। वहीं अब वह यूक्रेन को साइडलाइन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के पास कार्ड्स नहीं हैं। ऐसे में उसके साथ डील करना भी मुश्किल है बल्कि रूस के साथ डील आसान है। बता दें कि एक दिन पहले ही ट्रंप ने रूस को भी टैरिफ और प्रतिबंधों की धमकी दी थी। यूक्रेन के ऊर्जा केंद्रों पर बमबारी के बाद ट्रंप ने कहा था कि रूस और यूक्रेन दोनों ही तत्काल बातचीत की टेबल पर आ जाएं वरना रूस को टैरिफ और प्रतिबंध झेलने पड़ेंगे। ट्रंप ने रूस के हमले का भी बचाव करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि पुतिन वही कर रहे हैं जो उनकी जगह कोई भी होता तो करता। ट्रंप ने कहा कि उनके पुतिन के साथ अच्छे संबंध रहे हैं और वह चाहते हैं कि युद्ध खत्म हो। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पुतिन पहले से भी ज्यादा नम्र और दयालु हो गए हैं। यह सबके लिए अच्छा है। ट्रंप ने यूक्रेन को फिर धमकाते हुए कहा कि उनपर खतरा मंडरा रहा है और अमेरिका कोई भी मतलब नहीं रखना चाहता है। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन शेटल होना चाहता है तो हम भी कोई दखल नहीं देंगे। उन्हें जो करना हैं करें, मैं बस चाहता हूं कि मौतें ना हों। उन्होंने कहा कि मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता। यह पहले कार्यकाल से अलग है। पहले छह सप्ताह शोरगुल वाले रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप इस कार्यकाल में ज्यादा गहरी समझ और तैयारी के साथ आए हैं।