गाजा: गाजा में सीजफायर का उल्लंघन कर इजराइल तीन तरफ से हमास केक ठिकानों पर हमले कर रहा है। आईडीएफ ने बयान जारी कर एलान किया कि वह जमीन पर भी अपने टार्गेटेड ग्राउंड ऑपरेशन के जरिए बफर जोन तैयार कर रहे हैं। यह आंशिक बफर जोन सेंट्रल गाजा और दक्षिणी गाजा क्षेत्रों के बीच बनाया जा रहा है। सैनिकों ने गाजा के नेटजारिम कॉरिडोर के सेंटर तक अपनी पहुंच बढ़ाई है, जो पहले हमास के नियंत्रण में था। आईडीएफ ने अपने बयान में कहा कि गोलानी ब्रिगेड को दक्षिणी कमांड इलाके में तैनात किया है और किसी भी तरह के ऑपरेशन के लिए तैयार रहने को कहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीती रात नेवी ने बड़े पैमाने पर हमले को अंजाम दिया। गाजा पट्टी के तटीय इलाकों में मौजूद कई वेसेल को निशाना बनाया। आईडीएफ के मुताबिक इन वेसेल का इस्तेमाल हमास हमले की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल में लाने वाले थे। इजराइली नौसेना ने इन जहाजों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। इन हमलों में आईडीएफ और आईएसए ने यासिर मुहम्मद हरब मुसा को भी मार गिराने का दावा किया है। यह याह्या सिनवार का करीबी था। मूसा हमास के राजनीतिक ब्यूरो में सुरक्षा मामलों का जिम्मेदार था। यह हमास की कार्यकारी समिति में विकास कार्यालय का प्रमुख भी था। इसकी जिम्मेदारी गतिविधियों को और तेजी से आगे बढाना था। शुरु से ही मूसा हमास के टॉप लीटरों के साथ उठता बैठता रहा था। बता दें पिछले एक साल में पूरे गाजा की इमारतों को बम मार कर आईडीएफ ने मलबे में तब्दील कर दिया है। आईडीएफ बड़ी धीरे धीरे आगे बढ़ रही है। हर मूवमेंट से पहले ड्रोन के जरिए पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है, साथ ही जमीन में संभावित माइन के खतरे से निपटने के लिए अर्थमूवर उपरकण भी साथ चल रहे हैं।