मुंबई: मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बिटिया एवं एक्ट्रेस ईशा देओल ने स्वीकार किया है कि कुछ प्रोजेक्ट्स को ठुकराने पर उन्हें अफसोस है। उनके मुताबिक, कुछ फिल्मों के ऑफर्स ऐसे थे जो उनके करियर में चार चांद लगा सकते थे, जैसे कि रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म गोलमाल और हिट गाना बीड़ी जलइले। ये ऑफर्स पहले उन्हें मिले थे, लेकिन उन्होंने इनको ठुकरा दिया। अपने आने वाली फिल्म तुमको मेरी कसम के प्रमोशन के दौरान ईशा देओल ने कहा कि इन फैसलों के पीछे घमंड नहीं था। उनका कहना था, मैं इतनी घमंडी नहीं थी। मैं एक बहुत सीधी-सादी और मासूम लड़की थी। ईशा ने बताया कि उन्होंने कई फिल्मों के ऑफर्स ठुकराए, जिनमें कई कारण थे, कुछ फिल्मों के लिए डेट्स उपलब्ध नहीं थीं, कुछ रोल्स उन्हें सही नहीं लगे, और कुछ फिल्मों में परिवार की वजह से वे सहज महसूस नहीं कर पाईं। ईशा देओल ने बताया कि जब वे करियर के शुरुआती दिनों में थीं, तो उन्होंने अपने फैसलों को काफी सोच-समझकर लिया था, लेकिन अब उन्हें लगता है कि कुछ फिल्मों को करना चाहिए था। अब वह इस पर पछताती हैं। ईशा ने गोलमाल (2006) और ओमकारा (2006) के गाने बीड़ी जलइले का ऑफर ठुकराया था। यह गाना बाद में बिपाशा बसु को मिला, जिन्होंने इसमें शानदार काम किया। ईशा ने इस गाने के बारे में कहा, बिपाशा ने इस गाने में बेहतरीन काम किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इस फैसले का पछतावा है, तो उन्होंने कहा, बिल्कुल! हर कोई ऐसा करता, मैं भी सिर पीट रही हूं। इसका मतलब था कि अब वह अपने फैसले पर अफसोस करती हैं और सोचती हैं कि यह अवसर उन्हें नहीं गंवाना चाहिए था। ईशा देओल ने अजय देवगन की वेब सीरीज रुद्र: द ऐज ऑफ डार्कनेस और सुनील शेट्टी की सीरीज हंटर: टूटेगा नहीं, तोड़ेगा से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू किया था। अब वह फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। ईशा की आखिरी फिल्म किल देम यंग (2015) थी। अब वह एक नई फिल्म तुमको मेरी कसम में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित की जा रही है, जिसमें ईशा देओल के साथ ईश्वक सिंह मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म डॉ. अजय मुरदिया के जीवन पर आधारित है, जो इंदिरा आईवीएफ नामक फर्टिलिटी क्लीनिक के संस्थापक थे। फिल्म में अनुपम खेर और अदा शर्मा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसे लेकर ईशा के फैंस बहुत उत्साहित हैं। बता दें कि ईशा देओल ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से की थी। इसके बाद उन्होंने लगभग 25 फिल्मों में काम किया, जिनमें धूम, नो एंट्री, दस, और युवा जैसी हिट और शानदार फिल्में शामिल हैं।