हरिद्वार (दैनिक हाक): शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए लकसर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 35 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। नशा तस्करों के खिलाफ जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस ने क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी करते हुए 4 शराब तस्करों रवि कुमार पुत्र सतवीर निवासी ग्राम दरगाहपुर लक्सर, अश्वनी पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम अलावलपुर लक्सर, दीपक पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम मुण्डाखेडा खूर्द लक्सर व कुंवरपाल पुत्र तिलकराम निवासी ग्राम अहलावलपुर लक्सर को कच्ची शराब समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।