नई दिल्ली: बीते महीने हीरो की मोटरसाइकिल को कुल 3,52,312 नए ग्राहक मिले। हालांकि, इस दौरान सालाना आधार पर हीरो मोटरसाइकिल की बिक्री में 19.37 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी फरवरी, 2024 में हीरो की मोटरसाइकिल को कुल 4,36,929 लोगों ने खरीदा था। दूसरी ओर हीरो की स्कूटर बिक्री में बीते महीने तेजी दिखाई दी। हीरो मोटोकॉर्प ने इस दौरान 13.58 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 35,756 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सपोर्ट में कमाल कर दिया। बता दें कि बीते महीने हीरो मोटोकॉर्प ने 32.69 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 30,722 यूनिट टू-व्हीलर का एक्सपोर्ट किया। जबकि ठीक 1 साल पहले यही आंकड़ा 23,153 यूनिट था। अगर डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट को मिलाकर बात करें तो हीरो ने बीते महीने कुल 3,88,068 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। बता दें कि भारतीय ग्राहकों के बीच हीरो की टू-व्हीलर को खूब पसंद किया जाता है। एक बार फिर बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में हीरो की टू-व्हीलर को डॉमेस्टिक मार्केट में 3 लाख से ज्यादा नए खरीददार मिले। बता दें कि बीते महीने हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 3,57,296 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान हीरो की बिक्री में सालाना आधार पर 19.76 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी फरवरी, 2024 में यही आंकड़ा 4,45,257 यूनिट था।