भोपाल: ऐशबाग इलाके में स्थित प्रभात चौराहा पर कॉल सेंटर संचालित कर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर झांसा देने वाला आरोपी पुलिस ने कोर्ट में पेश कर तीन दिन पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस ने मुंबई निवासी अमित विश्वास की शिकायत पर आरोपी अफजल खान और उसकी बेटी सहिबा खान के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोपी अफजल खान भोपाल से ही गिरफ्तार हो चुका है, जबकि उसकी बेटी सहिबा फरार है। पुलिस को आरोपी से कई सवालों पर पूछताछ करनी है। उसके पास मिले 40 खातों में करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन मिला है। मामले में पुलिस कॉल सेंटर से 75 से अधिक कम्प्यूटर और 26 मोबाइल सिम जब्त की गई हैं। साइबर पुलिस की मदद से ऐशबाग पुलिस कम्प्यूटर से डिलीट डेटा रिकवर करने में जुटी है। पुलिस को कॉल सेंटर के सरगना की एक डायरी भी मिली है, जिसमें 100 से अधिक नाम और मोबाइल नंबर दर्ज हैं। इन सभी लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है।