मुंबई: एक समय ऐसा भी था जब बिग बी यानि की अमिताभ बच्चन को फिल्मों में काम पाने के लिए 500 रुपए के लिए भीड़ का हिस्सा बनने तक को तैयार रहना पड़ा। ऐसे समय में अभिनेता शशि कपूर उनके लिए एक फरिश्ता बनकर आए और ऐसी सलाह दी, जिसने अमिताभ की किस्मत बदल दी और उन्हें सुपरस्टार बना दिया। अमिताभ बच्चन ने 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी, लेकिन शुरुआती दौर में उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली। उन्हें इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए छोटे-मोटे रोल करने पड़ते थे। इसी दौरान, एक फिल्म के सेट पर शशि कपूर ने अमिताभ को भीड़ में खड़े देखा। यह फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ थी, जिसमें अमिताभ को 500 रुपए के लिए भीड़ का हिस्सा बनने का काम मिला था। जब शशि कपूर को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने तुरंत फिल्ममेकर्स से कहा कि अमिताभ बच्चन का सीन हटा दिया जाए। उनका मानना था कि अगर अमिताभ ने ऐसे छोटे-मोटे किरदार निभाने जारी रखे, तो उनका करियर बर्बाद हो सकता है। शशि कपूर ने अमिताभ को समझाया कि उन्हें अपनी काबिलियत के हिसाब से बड़े रोल के लिए इंतजार करना चाहिए। इस सलाह को मानकर अमिताभ ने कभी दोबारा एक्स्ट्रा आर्टिस्ट के तौर पर काम नहीं किया। शशि कपूर और अमिताभ बच्चन के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों ने साथ में ‘दीवार’, ‘सुहाग’, ‘कभी कभी’, ‘शान’, ‘त्रिशूल’ और ‘नमक हलाल’ जैसी 12 सुपरहिट फिल्मों में काम किया। शशि कपूर को अमिताभ की प्रतिभा पर पूरा भरोसा था और वह जानते थे कि एक दिन अमिताभ बड़े स्टार बनेंगे। उनकी यही दूरदर्शिता सही साबित हुई और जल्द ही अमिताभ ‘जंजीर’ (1973) से सुपरस्टार बन गए।



Related news