श्योपुर: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए चीतों को धीरे-धीरे बड़े बाड़े में शिफ्ट किया जा रहा है। ये चीते बाड़े में आराम से रह सकें, इसके लिए उन्हें धीरे धीरे बाड़ों में भेजा जा रहा है। कूनो नेशनल पार्क में अब तक तीन चीते रिलीज हो चुके है, मगर पांच मादा चीतों को रिलीज करने पर विचार जारी है।
वहीं जिन चीतों को कुछ समय पूर्व ही बाड़ों में छोड़ा गया था, उन्होंने भी बड़े बाड़े में अपना शिकार किया है। उन्होंने 20 नवंबर की शाम को एक चीतल का शिकार किया है। शिकार करने के लिए चीतों ने दौड़ लगाई। इस संबंध में कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने भी पुष्टि की है। बता दें कि तीसरे चीते को हाल ही में यानी 18 नवंबर को ही बड़े बाड़े में शिफ्ट किया गया है। इस बाड़े में शिफ्ट होने के बाद 20 नवंबर को उसने अपना पहला शिकार किया। वहीं वहां अन्य दो चीतों के साथ भी मिल-जुल गया है। तीनों चीतों के बीच आपसी तालमेल भी अच्छे से बना हुआ है।
बड़े बाड़े में खुद को ढालने के बाद विशेषज्ञ उन्हें लेकर आश्वस्त है। विशेषज्ञ पूरी तसल्ली करने के बाद ही मादा चीतों को बड़े बाड़े में शिफ्ट करने वाले हैं, हालांकि संभावना है, कि अगले सात से 10 दिनों में उन्हें भी बड़े बाड़ों में छोड़ा जाएगा।