दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में उतरते ही एक विश्व रिकार्ड अपने नाम करेगी। इसी के साथ ही भारतीय टीम 14वां आईसीसी फाइनल खेलेगी। इस प्रकार वह 13 फाइनल खेलने के ऑस्ट्रेलिया के रिकार्ड को भी तोड़ देगी। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप, टी20 विश्व कप, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। ऑस्ट्रेलिया ने कुल 13 आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में प्रवेश किया है, जबकि भारतीय टीम भी इतनी ही बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। हालांकि, भारतीय टीम सबसे पहले 14 आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल खेलने वाली टीम बनेगी। भारतीय टीम 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलेगी। ये किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का 14वां फाइनल होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम जून में अपना 14वां आईसीसी फाइनल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में खेलेगी। तब उसे दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला करना है। वहीं फाइनल खेलने के मामले में तीसर नंबर पर इंग्लैंड की टीम है। उसने 9 बार फाइनल खेला है। वेस्टइंडीज ने 8 जबकि श्रीलंका ने 7 और पाकिस्तान ने केवल 6 बार फाइनल खेला है। ऑस्ट्रेलिया ने 8 वर्ल्ड कप के फाइनल, 2 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल और 2 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल खेले हैं। इसके अलावा टीम एक बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल चुकी है और इस बार भी टीम फाइनल में है। वहीं, इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में चार फाइनल, टी20 वर्ल्ड कप में 3 फाइनल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2 फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी के 4 फाइनल अब तक खेले हैं। पांचवीं बार भारत फाइनल में है।



Related news