-पुलिस बोली, किसी छात्रा ने सुसाइड का प्रयास नहीं किया
मोहाली: मोहाली की एक प्राइवेट चंड़ीगढ़ यूनिवर्सिटी में शनिवार देर रात ढाई बजे खूब हंगामा हुआ। यहां गर्ल्स हॉस्टल की एक लड़की ने ही अन्य 60 लड़कियों का नहाते समय वीडियो बनाकर युवक को भेज दिया। युवक ने वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। बताया गया कि मामले का पता चलने के बाद हास्टल में रहने वाली आठ छात्राओं ने आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने आत्महत्या की बात से इन्कार किया है। मामले में आरोपित छात्रा को हिरासत में ले लिया गया है। दूसरी ओर, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के डीपीआरओ ने किसी भी छात्रा के आत्महत्या की कोशिश करने की बात को गलत करार दिया है। एसएसपी ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी ने मीडिया से कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार, किसी के भी द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने की पुष्टि नहीं हुई है, न ही किसी की मौत की सूचना है। पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने मामले का संज्ञान में लिया है। वह निजी यूनिवर्सिटी जाएंगी। उनके साथ डीसी और एसएसपी भी मौजूद होंगे। छात्र-छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इस गंभीर मामले की शिकायत यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट से की, लेकिन अब तक कुछ भी कार्रवाई नहीं की गई है। बताया जा रहा है की जिस युवती पर अन्य लड़कियों का वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप है, उसे हॉस्टल के एक कमरे में बंद करके रखा गया है।
हंगामा इतना बढ़ गया कि सिक्योरिटी गार्ड्स को यूनिवर्सिटी का मुख्य गेट बंद करना पड़ा। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। भड़के स्टूडेंट्स ने पुलिस की गाड़ियां पलट दीं, जिसके चलते पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। सूत्रों से पता चला है कि जिस युवक ने इंटरनेट मीडिया पर युवतियों का वीडियो वायरल किया है वह शिमला का रहने वाला है। निजी यूनिवर्सिटी में लड़कियों के बाथरूम के अंदर से वीडियो बनाते हुए आरोपी युवती को रंगे हाथों पकड़ा गया, जिसका वीडियो यूनिवर्सिटी के ही एक स्टूडेंट ने यूट्यूब पर पोस्ट किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हॉस्टल में कई सारी लड़कियां एक कमरे के बार जुटी हैं। एक छात्रा कह कर रही है, ‘दीदी कुछ हुआ है यार…एक्चुअली इश्यू हुआ है। सभी गर्ल्स थोड़ा परेशान चल रही हैं। बाथरूम का गेट बंद था और आपको किसी ने वीडियो बनाते हुए देखा है। सबने देखा है। बता दो आप आखिर हुआ क्या था…?’
यूनिवर्सिटी में हालात संभालने की कोशिश की जा रही है। पुलिस बल तैनात है। पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इन वीडियो को इकट्ठा करने का मकसद क्या था? यह लड़की भी हिमाचल की है और लड़का भी वहीं का है। ऐसे में इन दोनों ने यह क्यों किया? पुलिस शिमला में रहने वाले आरोपी दोस्त को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर चुकी है। लड़की को हिरासत में ले लिया गया है। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे। वीडियो वायरल होने की बात सामने आने के बाद लड़कियों ने हॉस्टल खाली कर दिया है। यूनिवर्सिटी में छात्राओं के परिजन भी पहुंच गए हैं। पुलिस की एक टीम को शिमला भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 354 और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।
स्टूडेंट्स पर मामला दबाने का दवाब-
वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद आठ छात्राओं ने आत्महत्या का प्रयास किया। छात्राओं को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया है। वहीं, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन छात्राओं पर मामला दबाने का दवाब बना रहा है। छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत कालेज प्रबंधन से की, लेकिन कालेज प्रबंधन ने मामले में कुछ भी कार्रवाई नहीं की। भड़की छात्राओं ने शनिवार देर रात चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को घेर लिया और वी फार जस्टिस की नारेबाजी करने लगी। बताया जा रहा है की जिस युवती ने वीडियो बनाए हैं उसे हास्टल के एक कमरे में बंद करके रखा गया है, ताकि उस पर हमला न हो जाए।
हंगामा इतना बढ़ गया कि सिक्योरिटी गार्ड ने मुख्य गेट बंद कर दिया, वहीं पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया है। भड़के स्टूडेंट्स ने पीसीआर गाड़ियां भी पलट दी और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मामला बड़ा होने के कारण पुलिस प्रशासन भी कुछ नहीं बोल रहा है।
छात्राओं का कहना है कि उन्होंने मामले की शिकायत की प्रबंधन से की थी, लेकिन प्रबंधन मामले में चुप्पी साधे रहा। उन्हें मामले के बारे में किसी को कुछ भी बताने से मना कर दिया। गत रात्रि जब छात्राओं ने आत्महत्या का प्रयास किया तो प्रबंधन में हड़कंप मच गया।
केजरीवाल ने कहा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके वायरल किए हैं। ये बेहद संगीन और शर्मनाक है। इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पीड़ित बेटियां हिम्मत रखें। हम सब आपके साथ हैं। सभी संयम से काम लें।आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना की कड़ी निंदा की। कहा कि दोषियों को कड़ी सजा देंगे। उन्होंने पीड़ित छात्राओं से हिम्मत रखने को कहा।