देहरादून: स्पिक मैके के संस्थापक और पद्मश्री पुरस्कार विजेता प्रोफेसर डाक्टर किरण सेठ 15 अगस्त 2022 को कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लिए शुरू हुई अखिल भारतीय एकल साइकिल यात्रा के तहत देहरादून पहंुचे। आज परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होते हुए डॉ. किरण सेठ ने बताया कि साइकिल से देहरादून पहुंचने से पहले वह कश्मीर, जम्मू, पठानकोट, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, यमुनानगर और सहारनपुर को कवर कर चुके हैं। सोलो साइकिल यात्रा के एक हिस्से के रूप में, 73 वर्षीय डॉ. किरण सेठ, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 200 से अधिक जिलों और शहरों को कवर करेंगे। वह अपने अखिल भारतीय साइकिल भ्रमण के दौरान देश के ग्रामीण और शहरी परिवेश में बच्चों से भी मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर डॉ. किरण सेठ ने बताया कि 19 सितंबर को उन्होंने यूपी के सुंदरपुर से शुरुआत करी और आरटीओ चेक पोस्ट से होते हुए देहरादून में प्रवेश किया। इस दौरान उनके साथ देहरादून के साइकिलिंग प्रेमी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इसमें ग्राफिक एरा, हिल्टन स्कूल, यूनिवर्सल एकेडमी, दून इंटरनेशनल स्कूल, कारमैन स्कूल और उनके मार्ग पर मौजूद अन्य स्कूलों के छात्रों द्वारा शहर में उनका स्वागत किया गया। उन्होंने छात्रों और उनके शिक्षकों के साथ जीवंत बातचीत की। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्पिक मैके को आगे बढ़ाने के सर्वोत्तम तरीकों पर संस्थान के स्वयंसेवकों और समन्वयकों के साथ विस्तृत चर्चा भी करी। उन्होंने कहा कि इस अखिल भारतीय साइकिल यात्रा के लिए उन्होंने केवल सात हजार की एक साधारण साइकिल खरीदी है जो गियर या डिस्क ब्रेक जैसी किसी विशेष सुविधा के बिना है। उन्होंने कहा कि साइकिल में आवश्यक गियर के लिए 500 रुपये खर्च किए हैं और वह केवल तीन जोड़ी कपड़े साथ लेकर चल रहे हैं इसके द्वारा वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा सादा जीवन उच्च विचार का संदेश फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर में अपने प्रवास के दौरान, डॉ. किरण सेठ दून स्कूल, मसूरी इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों और शिक्षकों, और लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में कर्मचारियों और परिवीक्षाधीन अधिकारियों की एक सभा को संबोधित करेंगें। उन्होंने कहा कि वह स्कूल और कॉलेज के प्रधानाचार्यों और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ चर्चा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर को उनकी ऋषिकेश की यात्रा को उत्तराखंड के राज्यपाल द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। ऋषिकेश से वह साइकिल चलाकर हरिद्वार, रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ से होते हुए दिल्ली जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य 31 दिसंबर 2022 तक कन्याकुमारी में इस यात्रा को समाप्त करना है। 2 अक्टूबर 2022 को, गांधी जयंती के अवसर पर, डॉ. किरण सेठ का लक्ष्य जम्मू-कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को कवर करते हुए, कश्मीर से साइकिल चलाकर राष्ट्रीय राजधानी, नई दिल्ली तक पहुंचना है, जो कि 1000 किमी. से अधिक है। इस अवसर पर अन्य पदाधिकारी व स्वयंसेवक शामिल रहे। 



Related news