नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी शनिवार शाम अचानक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गए। यहां उन्होंने स्टेशन में काम करने वाले कुलियों और यात्रियों से बातचीच की। राहुल गांधी यहां लगभग 40 मिनट रुके और लोगों की समस्यांए जानी। इससे पहले भी राहुल रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात कर चुके हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे राहुल गांधी ने न केवल कुलियों से बातचीत की बल्कि कुछ दिन पहले रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए हुई भगदड़ को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने भगदड़ के दौरान यात्रियों की जान बचाने के लिए देशवासियों की तरफ से कुलियों को धन्यवाद भी दिया है। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा अक्सर सबसे अंधकार भरे समय में ही इंसानियत की रोशनी सबसे ज़्यादा चमकती है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कुली भाइयों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए कई यात्रियों की जान बचाई थी। इसके लिए मैंने देशवासियों की ओर से आज उनका धन्यवाद किया। राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे हादसों से सीख लेना ज़रूरी है। भीड़ नियंत्रण, आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और आपातकालीन व्यवस्थाओं को मजबूत करके इन्हें रोका जा सकता है। आशा है सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी ताकि हर वर्ग के यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें।