लखनऊ: उप्र के प्रयागराज में त्रिवेणी यानि गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती में आस्था की डुबकी लगाने का पर्व यानि महाकुंभ अब समाप्त हो चुका है। महाकुंभ 13 जनवरी से प्रारम्भ होकर 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक अनवरत जारी रहा और इस दौरान 66 करोड़ लोगो ने संगम में डुबकी लगाकर एक नया रिकॉर्ड भी बनाया हैं। ऐसे में वो लोग जो किसी कारण से इस महाआयोजन में सम्मिलित नहीं हो पाए हैं तो उनके लिए खुशखबरी है। उप्र की योगी सरकार अब उत्तर प्रदेश के हर जिले में एक नयी पहल शुरू कर रही हैं। जिसमे आपको आपके घर पर महाकुंभ का जल डिलीवर होगा। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इस पहल की शुरुआत की गई। ताकि कोई भी इस पावन जल में डुबकी लगाने से अछूता न रह जाये। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए 300 से ज्यादा फायरब्रिगेड की गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इन गाड़ियों में महासंगम का जल भरकर लोगो के घरो तक इसे डिलीवर किया जायेगा। इस व्यवस्था को कल से ही शुरू कर दिया गया हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने जेल कैदियों को भी महाकुंभ के जल से स्नान का अवसर दिया था। अग्निशमन अधिकारी का कहना हैं कि महाकुंभ के जल को हर घर तक पहुंचाने के लिए 300 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों का सचांलन किया जा रहा हैं। इन सबकी जल ले जाने की क्षमता अलग हैं। एक दमकल में अधिकतम 5000 लीटर पानी आता है। इसीलिए इन दमकल की गाड़ियों में पानी भरकर भेजा जा रहा है। जिला प्रशासन जिलों के जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करेगा और उनसे जानेगा कि महाकुंभ में ना आ पाने वाले लोगो तक वे इसे उपलब्ध करवाए।