मुंबई: बालीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं। एक्ट्रेस ने अपने पिता को सबसे बडा चीयर लीडर बताया। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके बचपन से लेकर पिता के साथ बिताए गए अनमोल पलों की झलक देखने को मिली। इस वीडियो में कुछ पुरानी तस्वीरें भी शामिल हैं, जिनमें एक में वह अपने पिता की गोद में नजर आ रही हैं, तो दूसरी में उनके पिता भारतीय सेना की वर्दी में स्कूटर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। रकुल ने इस वीडियो के साथ भावुक कैप्शन लिखा, मेरे पहले कदम से लेकर अब तक के हर मील के पत्थर तक, आप हमेशा मेरे लिए एक चट्टान की तरह खड़े रहे हैं। मेरे सबसे बड़े समर्थक होने से लेकर मुझे सही राह दिखाने तक, आप मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर हैं। चाहे कितना भी समय बीत जाए, मैं हमेशा आपकी छोटी बच्ची रहूंगी। जन्मदिन मुबारक हो, पापा!इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। आपकी सेहत अच्छी रहे और आप जिम में प्लैंक और पंजा लड़ाने में सभी को मात देते रहें। साथ ही, आज आपको केक खाने की पूरी इजाजत है! रकुल प्रीत अपने परिवार के प्रति गहरे लगाव के लिए जानी जाती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ बिताए पलों को साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पति जैकी भगनानी के साथ भी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह गुलाबी लिली के फूलों के साथ नजर आईं। उन्होंने लिखा, जब पति फूल लेकर आते हैं... जैकी भगनानी, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। रकुल और जैकी ने 21 फरवरी को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई थी। इस खास मौके पर दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मोंटाज शेयर किया, जिसमें उनके साथ बिताए खूबसूरत पलों को दिखाया गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत हाल ही में फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आई थीं। अब वह जल्द ही ‘दे दे प्यार दे 2’ में अपनी पुरानी भूमिका ‘आयशा खुराना’ के रूप में वापसी करेंगी। इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर ‘आशीष मेहरा’ के किरदार में दिखेंगे, जबकि आर. माधवन भी अहम भूमिका निभाएंगे। अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तब्बू, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और इनायत सूद भी नजर आएंगे।