मुंबई: बालीवुड फिल्म ‘नादानियां’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। बॉलीवुड के नए सितारे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की यह डेब्यू फिल्म नेटफ्लिक्स पर 7 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन शौना गौतम ने किया है, जबकि इसका निर्माण करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। इस रोमांटिक ड्रामा में महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी साउथ दिल्ली की एक अमीर लड़की पिया (खुशी कपूर) और एक मध्यमवर्गीय महत्वाकांक्षी युवक अर्जुन (इब्राहिम अली खान) के इर्द-गिर्द घूमती है। पिया अपनी परफेक्ट लव स्टोरी लिखने का सपना देखती है, जबकि अर्जुन का सपना डिबेट टीम का कप्तान बनना है। उनकी दुनिया तब टकराती है जब पिया अर्जुन को एक अनोखे समझौते में शामिल करती है, जिसमें उसे पब्लिकली उसका बॉयफ्रेंड बनने का नाटक करना पड़ता है। हालांकि, यह बनावटी रिश्ता धीरे-धीरे वास्तविक भावनाओं में बदलने लगता है, जिससे दोनों को अहसास होता है कि प्यार को स्क्रिप्ट नहीं किया जा सकता। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। दर्शकों ने इब्राहिम और खुशी की जोड़ी को लेकर उत्साह जताया है, वहीं कई लोग फिल्म की दिलचस्प कहानी को लेकर भी उत्सुक नजर आ रहे हैं। निर्माताओं ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, एक नया सेमेस्टर शुरू होता है, और प्यार उनकी पहली परीक्षा है… 7 मार्च को देखें ‘नादानियां’, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर! निर्देशक शौना गौतम ने अपने डेब्यू प्रोजेक्ट के बारे में कहा, नादानियां का निर्देशन करना मेरे लिए एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है। यह फिल्म पहले प्यार की मासूमियत और उसकी जटिलताओं को दर्शाती है। करण सर और धर्माटिक टीम के साथ काम करना एक सपना था, और इब्राहिम तथा खुशी के साथ यह जर्नी बहुत खास रही। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।