हरिद्वार: नशे से युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड पर अंकुश लगाना जरूरी है। नशे की तस्करी के खिलाफ एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का सख्त रुख है। जिले मे आते ही कप्तान द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ कड़ा इख्तियार करते हुए मातहत को बिना कोई नरमी बरते नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उक्त निर्देशों के अनुपालन में ए एन टी एफ. और थाना सिड़कुल की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए जाल बिछाया और सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत दवा चौक से धर्मेंद्र व शाहिद नामक युवक को कुल 101.39 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया बरामदगी के आधार आरोपी युवकों के खिलाफ एन डी पी एस. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है। दोनों तस्करों पर मु0अ0सं0 110/25, धारा 21/60/8 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया है। तस्करों के पास से बरामद स्मैक की बाजारीकीमत 30 लाख बताई गई है। पूछताछ मेपकड़े गए अभियुक्त धर्मेंद्र पुत्र पालेराम निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी सिडकुल, दूसरा आरोपी शाहिद पुत्र अली शेर निवासी रोशनाबाद मस्जिद के पास सिडकुल हरिद्वार बताया गया। आरोपी धर्मेन्द्र का अपराधिक इतिहास खंगाला गया तो पता चला कि उस पर एक दर्जन मुकदमे विभिन्न थानो मे दर्ज बताए गए। वहीं शहीद पर पांच मुकदमे दर्ज है।