Indian Shooting Medals: सिफ्त ने म्यूनिख में लगातार दूसरे साल जीता कांस्य पदक

सिफ्त कौर समरा ने म्यूनिख में 3पी राइफल स्पर्धा में भारत को कांस्य पदक दिलाया
सिफ्त ने म्यूनिख में लगातार दूसरे साल जीता कांस्य पदक

नई दिल्ली: विश्व रिकॉर्ड धारक सिफ्त कौर समरा ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप (राइफल/पिस्टल), म्यूनिख के तीसरे दिन महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन (3पी) स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत को प्रतियोगिता का दूसरा पदक दिलाया। पूर्व विश्व नंबर एक सिफ्त ने ओलंपिक शूटिंग रेंज में हुए फाइनल में 453.1 का स्कोर किया। स्विट्जरलैंड की एमिली जेगी ने 464.8 के स्कोर से रजत पदक और नॉर्वे की स्टार जीनैट हेग डुएस्टाड ने 466.9 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। भारत के नाम अब तक इस प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक हो चुके हैं।

सिफ्त का यह लगातार दूसरा 3पी कांस्य म्यूनिख में पिछले साल के कांस्य के बाद आया है। इससे पहले उन्होंने इस वर्ष अप्रैल में ब्यूनस आयर्स में आयोजित वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीता था। गुरुवार को म्यूनिख में उन्होंने क्वालिफिकेशन में हमेशा की तरह सशक्त और स्थिर प्रदर्शन करते हुए नीलिंग (197), प्रोन (199) और स्टैंडिंग (196) में शानदार स्कोर किए और कुल 592 के स्कोर के साथ शीर्ष खिलाड़ियों के बीच दूसरा स्थान हासिल किया।

फ्रांस की अगाथे गिरार्ड ने समान 592 के स्कोर पर ज्यादा इनर 10 के आधार पर पहला स्थान हासिल किया। वहीं ओलंपिक चैंपियन स्विट्जरलैंड की चियारा लियोन और भारत की आशी चौकसे फाइनल में जगह नहीं बना पाईं — आशी ने 589 के स्कोर के साथ नौवां स्थान हासिल किया।

3पी स्पर्धा में स्टैंडिंग स्थिति में सशक्त प्रदर्शन के लिए जानी जाने वाली सिफ्त ने प्रोन की दूसरी 15-शॉट सीरीज के बाद चौथा स्थान हासिल किया था, जब वह पेरिस की रजत पदक विजेता सैगन मैडलेना से पीछे थीं। डुएस्टाड और एमिली के बीच स्वर्ण और रजत पदक के लिए मुकाबला शुरुआत से ही स्पष्ट था।

इसके बाद स्टैंडिंग की पहली सीरीज में सैगन लड़खड़ा गईं, और सिफ्त ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए तीसरे स्थान पर जगह बना ली, जिसे उन्होंने सटीक और निरंतर स्कोरिंग के साथ 44वीं शॉट तक कायम रखा - जहां उन्होंने कई बार हल्के से लेकर मिड और हाई 10 स्कोर किए।

शुक्रवार, प्रतियोगिता के चौथे दिन, महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धाओं के फाइनल प्रस्तावित हैं।

 

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...