हरिद्वार: बहादराबाद पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने क्षे= से चोरी की गई बाइक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम देना कबूला है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से चोरी की 6 बाइके ओर बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्ंबंधिात धााराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
बहादराबाद पुलिस के अनुसार बहादराबाद पुलिस बीती शाम को क्षे= के पथरी पावर हाउस नहर पटरी पर चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्धाों को रोका गया। जिनसे पुलिस ने बाइक के कागजात दिखाने को बोला गया। लेकिन दोनों संदिग्धा बाइक के कागजात नहीं दिखा सके और ना ही बाइक के सम्बंधा में कोई सही जानकारी दे सके।
पुलिस द्वारा जब सख्ती दिखाई तो आरोपियों ने बाइक क्षे= से चोरी करने की जानकारी देते हुए ओर बाइके होने का खुलासा किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही से पथरी पावर हाउस के खंडहर से चोरी की 6 बाइके ओर बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम आदित्य पुत्र सुनील और मोन्टी पुत्र मेहराज निवासी गांव रोहाल्की बहादराबाद हरिद्वार बताया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधिात धााराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।