Tagore House Vandalism: बांग्लादेश में रवींद्रनाथ टैगोर के घर पर हमला निंदनीय, दोषियों पर कार्रवाई हो: सपना चौधरी

सपना चौधरी ने टैगोर के घर में हुई तोड़फोड़ को बताया संस्कृति पर हमला
बांग्लादेश में रवींद्रनाथ टैगोर के घर पर हमला निंदनीय, दोषियों पर कार्रवाई हो: सपना चौधरी

नई दिल्ली: बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के घर में हुई तोड़फोड़ को लेकर हरियाणवी डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी का बयान आया। उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर के घर में हुई तोड़फोड़ की निंदा करते हुए कहा कि मुझे इससे गहरा दुख हुआ है।

हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "अगर कोई हमारी संस्कृति या हमारी पैतृक विरासत को नुकसान पहुंचाता है, तो यह वास्तव में खून खौलाने वाला मामला है। यह बेहद निंदनीय है और मुझे इससे गहरा दुख हुआ है। मैं इस घटना के सख्त खिलाफ हूं और मैं खुद चाहती हूं कि रवींद्रनाथ टैगोर के घर जो तोड़फोड़ हुई है, उस मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए।"

सपना चौधरी से बांग्लादेश के हालातों को लेकर भी सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा, "हिंदुस्तान की सबसे खूबसूरत बात यही है कि यहां न तो कोई हिंदू है और न कोई मुसलमान है। न बंगाली है और न गुजराती है, क्योंकि हम इंसानियत को प्रमोट करते हैं। भारत में सबके बीच प्रेम बहुत ज्यादा है। मैं एक भारतीय हूं और मुझे बांग्लादेश के बारे में ज्यादा नहीं पता है।"

बांग्लादेश में भारत रत्न और नोबेल पुरस्कार सम्मानित रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक निवास पर सुनियोजित हमला कर तोड़फोड़ की गई है। इस घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर वह महान पुरुष हैं, जिनके द्वारा दो-दो राष्ट्रगान लिखे गए हैं। एक राष्ट्रगान भारत का है तो दूसरा बांग्लादेश का है। मगर, उनके पैतृक घर पर सुनियोजित तरीके से तोड़फोड़ करना सिर्फ एक हमला नहीं बल्कि यह बांग्ला संस्कृति पर हमला है। यह हिंदू संस्कृति पर हमला है। 1971 में बांग्लादेश बना, लेकिन आज हम सब देख रहे हैं कि बांग्लादेश किन हाथों में खेल रहा है।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...