Pinarayi Vijayan On Israel: 'अब चुप रहना नामुमकिन, जिम्मेदार ठहराना जरूरी', इजरायल-ईरान संघर्ष पर बोले मुख्यमंत्री विजयन

पिनाराई विजयन का इजरायल पर हमला, गाजा में हो रहे नरसंहार को बताया मानवता के खिलाफ अपराध
'अब चुप रहना नामुमकिन, जिम्मेदार ठहराना जरूरी', इजरायल-ईरान संघर्ष पर बोले मुख्यमंत्री विजयन

तिरुवनंतपुरम: पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष के बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों को लेकर शनिवार को कड़ा बयान दिया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आह्वान किया है कि वह ईरान के खिलाफ इजरायल की "बेलगाम और अवैध आक्रामकता" को समाप्त करने के लिए एकजुट होकर आवाज उठाए।

विजयन ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में कहा, “अमेरिका के नेतृत्व वाली साम्राज्यवादी ताकतों के समर्थन से इजरायल पश्चिम एशिया में बेशर्मी और आक्रामकता के साथ हमले कर रहा है। यह सिर्फ एक क्षेत्रीय संघर्ष नहीं, बल्कि मानवता के खिलाफ एक गंभीर अपराध है।”

उन्होंने कहा कि गाजा में जो कुछ हो रहा है, वह एक "नरसंहार" है और किसी भी शांति-प्रिय और सम्मानजनक व्यक्ति के लिए इस पर चुप रहना अब संभव नहीं है।

विजयन ने कहा, “अब समय आ गया है कि हम खड़े हों, आवाज उठाएं और इस 'दुष्ट राष्ट्र' को जिम्मेदार ठहराएं। तभी हम इस क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति की उम्मीद कर सकते हैं।”

मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब इजरायल और ईरान के बीच सैन्य तनाव लगातार बढ़ रहा है और गाजा में मानवीय संकट गहराता जा रहा है। उनका यह रुख भारत के राजनीतिक परिदृश्य में इस मुद्दे पर एक मुखर और तीखा दृष्टिकोण माना जा रहा है।

बता दें कि ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष जारी है। दोनों तरफ से मिसाइल और ड्रोन हमले हो रहे हैं। इजरायल ने दावा किया है कि उसके हमले में ईरान के कई नेता, कमांडर, वैज्ञानिक मारे गए हैं।

इसके साथ ही, इजरायल ने कहा है कि उसके हमले से ईरान को गहरी चोट पहुंची है और काफी हद तक नुकसान हुआ है। वहीं, ईरान ने भी इजरायल पर जवाबी कार्रवाई की है।

इन हमलों के बीच कई देशों ने दोनों पक्षों से शांति का रास्ता अपनाने का आह्वान किया है और मानवता के हित में कदम उठाने का आग्रह किया है।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...