Vice President Election India : उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की होगी जीत : रामदास आठवले

उपराष्ट्रपति चुनाव में राधाकृष्णन और रेड्डी के बीच सीधी टक्कर
उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की होगी जीत : रामदास आठवले

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा। उससे पहले ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत होगी।

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा, "उपराष्ट्रपति पद के लिए कल मतदान होगा और इसी सिलसिले में एनडीए के सभी सांसद दिल्ली आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के पास पूर्ण बहुमत है। हमें उम्मीद है कि सीपी राधाकृष्णन बड़े अंतर के साथ इस चुनाव में जीत दर्ज करेंगे। हमारी पार्टी का पूरा समर्थन राधाकृष्णन के साथ है और मैं उनके पक्ष में ही मतदान करूंगा।"

भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने एनडीए उम्मीदवार की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, "उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत निश्चित है। हमारे पास ज्यादा सांसद हैं। वोट मांगना सभी का अधिकार है, यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है और सभी का इसमें भाग लेना उचित है। लेकिन, हमें पूरा भरोसा है कि हमारा उम्मीदवार जीतेगा।"

वहीं, पप्पू यादव ने कहा, "उपराष्ट्रपति चुनाव में सभी पार्टी के अपने अधिकार हैं। मुझे लगता है कि इस चुनाव में बेहतर करने का समय है। वह एक विद्वान और पूर्व न्यायाधीश हैं और मेरा मानना है कि पार्टी से ऊपर उठकर सबके हित में न्याय करेंगे। संवैधानिक दायित्वों और लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाना है तो सभी दलों को 'इंडिया गठबंधन' के उम्मीदवार को वोट देना चाहिए।"

बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को चुनाव होना है और उसी दिन नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। संसद के दोनों सदनों के सदस्य इस चुनाव में मतदान करेंगे।

उपराष्ट्रपति चुनाव में 'इंडी' गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी का सीधा मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से है। सुदर्शन रेड्डी का एक लंबा और प्रतिष्ठित कानूनी करियर रहा है, जिसमें आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश, गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में कार्य शामिल है।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...