Vibrant Gujarat 2025: नई दिल्ली में गुजरात सरकार की उच्च-स्तरीय परिचर्चा बैठक, वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस की दिखेगी झलकियां

दिल्ली में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस पर अहम बैठक
नई दिल्ली में गुजरात सरकार की उच्च-स्तरीय परिचर्चा बैठक, वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस की दिखेगी झलकियां

गांधीनगर: गुजरात सरकार आगामी वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (वीजीआरसी) के परिप्रेक्ष्य में 4 सितंबर को नई दिल्ली में एक परिचर्चा बैठक आयोजित करने जा रही है। यह रीजनल कॉन्फ्रेंस राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हितधारकों को एक मंच पर लाकर गुजरात की नई पहलों व क्षेत्रीय क्षमताओं को प्रदर्शित करेगी, जिनका उद्देश्य संतुलित और समग्र क्षेत्रीय विकास को गति देना है।

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाते हुए गुजरात सरकार उत्तर गुजरात, कच्छ एवं सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और मध्य गुजरात, इन चार क्षेत्रों में रीजनल कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रही है। इन कॉन्फ्रेंस का मुख्य फोकस प्रत्येक क्षेत्र की विशेष व अनूठी क्षमताओं को उजागर करना, सेक्टर-विशिष्ट अवसरों की पहचान करना और जमीनी स्तर पर निवेश को प्रोत्साहित करना है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल नई दिल्ली में होने वाली इस परिचर्चा बैठक का नेतृत्व करेंगे। यह बैठक दो विशेष सत्रों, एक औद्योगिक जगत के प्रतिनिधियों के साथ और दूसरी विदेशी मिशन प्रमुखों और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ होगी।

सीएम भूपेंद्र पटेल के विशेष संबोधन के अलावा, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ पहला सत्र जो दोपहर में होगा, इसमें गुजरात सरकार के उद्योग आयुक्त पी. स्वरूप द्वारा वीजीआरसी पर विस्तृत प्रेजेंटेशन और उद्योग जगत के अग्रणियों द्वारा उनके अनुभवों को साझा किया जाएगा। भारत सरकार के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया और गुजरात सरकार के मुख्य सचिव पंकज जोशी भी सत्र को संबोधित करेंगे।

वहीं, शाम को होने वाला दूसरा सत्र, विदेशी मिशन प्रमुखों और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को समर्पित होगा। इस सत्र में भी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का विशेष संबोधन होगा। इस सत्र में गुजरात सरकार की उद्योग एवं खनन विभाग की प्रधान सचिव ममता वर्मा द्वारा वीजीआरसी पर प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा, जिसके बाद विदेश मंत्रालय के सचिव सुधाकर दलेला और गुजरात सरकार के मुख्य सचिव पंकज जोशी सत्र को संबोधित करेंगे।

वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस सेक्टर-केंद्रित चर्चाओं, बी2बी/बी2जी बैठकों, वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम्स, रिवर्स बायर-सेलर मीट, ट्रेड शो/एक्जीबिशन, नेटवर्किंग तथा एमएसएमई और शिल्पकारों को प्रोत्साहित व उन्हें पहचान दिलाने के लिए मंच का कार्य करेगी।

वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का मूल उद्देश्य क्षेत्रीय आकांक्षाओं को वैश्विक महत्वाकांक्षाओं से जोड़ना है, जिससे भारत के विकास इंजन के रूप में गुजरात की भूमिका अधिक सशक्त एवं प्रभावशाली बन सके।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...