RLM Leader News : राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को फोन पर धमकी देने वाला गिरफ्तार

उपेंद्र कुशवाहा को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम किया इस्तेमाल।
पटना : राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को फोन पर धमकी देने वाला गिरफ्तार

पटना: राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, गिरफ्तार युवक के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संपर्क की बात अब तक सामने नहीं आई है।

पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 19 जून को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस बात की जानकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी थी। इस संबंध में उनके सहायक ने सचिवालय थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले शख्स की पहचान सिवान के दरौली निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से वह मोबाइल नंबर और फोन भी बरामद किया गया है, जिससे राज्यसभा सांसद को धमकी दी गई थी।

उन्होंने बताया कि उसके पास से एक डायरी भी बरामद की गई है, जिसमें कई मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के फोन नंबर हैं। पटना के एसएसपी ने आगे बताया कि राकेश ने उपेंद्र कुशवाहा सहित कई लोगों को कॉल किया था। वह खुद को उपेंद्र कुशवाहा का समर्थक भी बताता है। पूछताछ में उसने बताया कि वह हाल के दिनों में उपेंद्र कुशवाहा के कुछ बयानों से नाराज था।

उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने 19 जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, "आज शाम 8:52 से 9:20 बजे के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार सात बार धमकी भरे कॉल आए। साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर एसएमएस के माध्यम से कहा गया कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा, 10 दिन में खत्म कर देने जैसी बातें भी कही गईं।"

उन्होंने पटना एसएसपी से तत्काल संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकियां अस्वीकार्य हैं। इस पूरे व्यवधान को तुरंत समाप्त किए जाने की अपेक्षा है।

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...